CIA का खुलासा: 1971 जंग के बाद भारत कर सकता था Pok पर कब्जा

1971 में बांग्लादेश की आजादी की जंग के बाद अमेरिका को ऐसा लगा था कि भारत पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर कब्जा कर सकता है, इस बात का खुलासा अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की एक रिपोर्ट में हुआ है.

Advertisement
CIA का खुलासा: 1971 जंग के बाद भारत कर सकता था Pok पर कब्जा

Admin

  • January 28, 2017 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : 1971 में बांग्लादेश की आजादी की जंग के बाद अमेरिका को ऐसा लगा था कि भारत पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर कब्जा कर सकता है, इस बात का खुलासा अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की एक रिपोर्ट में हुआ है.
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका को ऐसा लगा था कि 1971 में बांग्लादेश जंग के बाद तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सेना को पीओके पर कब्जा करने का आदेश दे सकती हैं.
 
इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में यह भी खुलासा किया गया है कि उस वक्त इस बात की भी आशंका थी कि इंदिरा गांधी पश्चिमी पाकिस्तान पर भी हमला करने का आदेश अपनी सेना को दे सकती हैं. 
 
सीआईए की रिपोर्ट के मुताबिक 1971 युद्ध के वक्त तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने वॉशिंगटन में एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी, जिसमें भारत के एग्रेसिव ऑपरेशन पर चर्चा की गई थी.
 
 
सीआईए के दस्तावेजों के मुताबिक अमेरिका की हाईलेवल मीटिंग में तब के सीआईए डायरेक्टर रिचर्ड होम्स ने कहा था- इस तरह के इनपुट हैं कि खराब होते हालात से निपटने के लिए इंदिरा गांधी पाकिस्तान के हथियारों और एयर फोर्स को तबाह करने के ऑर्डर अपनी सेना को दे सकती हैं.
 
बता दें कि साल 1971 में पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से को अलग करके स्वतंत्र बांग्लादेश बनाने में भारत ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी. 
 

Tags

Advertisement