नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां एक बैग के अंदर मोर्टार शेल बरामद हुआ. शेल बरामद होने के साथ ही जांच के लिए एनएसजी की टीम को बुला लिया गया है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे इलाके को खाली करा लिया है. वसंतकुंज के मछली वाला पार्क में एक बैग से मोर्टार शेल बरामद किया गया.
रिपोर्ट्स है कि सुबह करीब 8.30 बजे दिल्ली पुलिस को कॉल मिला था कि एक बैग मछली पार्क में रखा हुआ है, जिसमें कुछ संदिग्ध पदार्थ रखा हुआ है. कॉल मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां बैग के अंदर एक जिंदा मोर्टार शेल बरामद किया गया.
जिंदा मोर्टार शेल को डिफ्यूज करने के लिए एनएसजी की टीम को बुलाया गया है. 26 जनवरी के बाद इस तरह की घटना होना काफी गंभीर बात बताई जा रही है.