Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आम बजट को लेकर मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

आम बजट को लेकर मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आचार संहिता के दौरान आम बजट पेश करने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मनीष सिसोदिया ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यों मे चुनाव हो रहा है और केन्द्र अपनी ज़िद में बजट पेश कर रही है.

Advertisement
  • January 28, 2017 5:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आचार संहिता के दौरान आम बजट पेश करने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मनीष सिसोदिया ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यों मे चुनाव हो रहा है और केन्द्र अपनी ज़िद में बजट पेश कर रही है. मनीष ने कहा कि पिछले दो बजट में देश का वो तबक़ा जिसको केंद्र सरकार से उम्मीद थी, वो इनको छोड़कर जा चुका है.
 
 
इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि केन्द्र की पॉलिसी देश के दो चार बडे घरानों जैसे अंबानी अडानी जैसे लोगों तक ही सीमित है. सिसोदिया ने केन्द्र सरकार के स्टार्ट अप इंडिया और डिजीटल इंडिया को सुपर फ्लॉप बताया. साथ ही कहा कि केन्द्र सरकार अभी भी कुछ करना चाहती है तो देश की शिक्षा और स्वास्थ्य को लिये करें. देश में सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है. सरकार किसानों को लिये कुछ करें. 
 
 
इंडिया न्यूज से बात करते हुए सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर दिल्ली को मिलने वाली आर्थिक मदद को रेकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वेषपूर्ण भावना से दिल्ली को मिलने वाली मदद नहीं रोके. वर्ना इससे दिल्ली का विकास बाधित होगा.

Tags

Advertisement