नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए एक जरूरतमंद परिवार की मदद की है. उनकी मदद से भोपाल के परिवार का एक नवजात बच्चा इलाज के लिए एम्स लाया जा सका. इस बच्चे को दिल की बीमारी है.
दो दिन पहले जन्मे इस नवजात को हवाई जहाज से पीएमओ और विदेश मंत्रालय की मदद से आज दिल्ली लाया जा चुका है. इस बच्चे को जल्द से जल्द दिल के आॅपरेशन की जरूरत है और यह आॅपरेशन एम्स में किया जाएगा.
बच्चे के पिता ने मांगी थी मदद
बता दें कि गुरुवार को नवजात के पिता देवेश शर्मा ने ट्विटर के माध्यम से विदेश मंत्री से मदद की गुहरा लगाई थी. उन्होंने अपने बच्चे का फोटो ट्विटर पर अपलोड करके लिखा था कि दो दिन के इस बच्चे को तुरंत ही दिल की सर्जरी की जरूरत है लेकिन पूरे भोपाल में इसके लिए एक भी डॉक्टर नहीं है. कृप्या मदद करें.
इसके जवाब में सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था, ‘हमने परिवार से संपर्क किया है और मेरे भोपाल आॅफिस के जरिए रिपोर्ट प्राप्त की है. एम्स के कार्डियेक सर्जरी प्रमुख डॉ. बलराम ऐरन ने जल्द ही सर्जरी की सलाह दी है. हम एम्स दिल्ली में बच्चे की सर्जरी की व्यवस्था कर सकते हैं. फैसला परिवार को करना है.’
सुषमा स्वराज ट्विटर पर पहले से ही काफी सक्रिय रही हैं. उन्होंने एम्स में किडनी के आॅपरेशन के दौरान भी दो लोगों की मदद की थी. सुषमा के इसी सहयोग को देखते हुए लोग अक्सर उनके ट्वीटर अकाउंट के जरिए मदद मांगते रहते हैं.
View Comments
adbhut! yeh lekh ek udharan ke taur par sateek shabdon me bayan kiya hua vakya hai.
Best Pediatrician In Noida