नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने अपने कई नेताओं को नवरत्न कंपनियों में स्वतन्त्र निदेशक के पद पर नियुक्त किया है. इससे पहले कांग्रेस की यूपीए सरकार भी इन पदों पर अपने करीबियों की नियुक्ति कर चुकी है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार पिछले हफ्ते ही सरकार की अपाइनमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट (ACC) ने दस राजनेताओं की नियुक्ति पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर की है.
ये सभी राजनेता बीजेपी से किसी न किसी रूप से जुड़े हुए हैं. इस लिस्ट में बीजेपी की दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष शाजिया इल्मी, बीजेपी आईटी सेल संयोजक राजिका खचेरिया, आफिसा खान, सुमरा पाधी और पूर्व MLC किरण घाई सिन्हा के नाम शामिल है.
इन सभी लोगों को इंजीनियर इंडिया लिमिटेड (EIL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) और नेशनल एलम्यूनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) जैसी नवरत्न कंपनियों में स्वतन्त्र निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.
इससे पहले यूपीए सरकार ने भी 2013 में कांग्रेस के उपाध्यक्ष सीआर नासिर अहमद को सिंडिकेट बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में नियुक्त किया था.