फिर राम मंदिर का मुद्दा उठाकर वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है BJP: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी की तरफ से यूपी चुनाव के दौरान राम मंदिर निर्माण की बात को वोट बैंक की राजनीति करार दिया है.

Advertisement
फिर राम मंदिर का मुद्दा उठाकर वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है BJP: सचिन पायलट

Admin

  • January 27, 2017 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी की तरफ से यूपी चुनाव के दौरान राम मंदिर निर्माण की बात को वोट बैंक की राजनीति करार दिया है.
 
जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में चुनाव पास आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी का दौर बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या की तरफ से राम मंदिर पर दिए गए बयान पर अब सचिन पायलट ने जवाबी प्रहार किया है.
 
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता की तरफ से राम मंदिर मुद्दे पर दिए गए बयान ये दिखाता है कि बीजेपी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के आधार पर प्रदेश में वोट हासिल करण चाहती है.
 
 
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी पिछले 28 सालों से मंदिर ननिर्माण की बात कर रही है पर आज तक मंदिर का निर्माण नहीं हुआ. हर बार चुनाव के समय बीजेपी इस मुद्दे को उठाकर ध्रुवीकरण की राजनीति करती है. गौरतलब है कि इससे पहले केशव प्रसाद मौर्या ने यूपी में बीजेपी की सरकार बनने पर राम मंदिर के  निर्माण की बात कही थी.    

Tags

Advertisement