नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने आज नार्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि से मुलाकात की. इस मुलाकात में शहीद जवानों के परिवारजनों को मदद पहुंचाने के सम्बन्ध में बात हुई.
अभिनेता अक्षय कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक वीडियो सन्देश में एक ऐसी एप्प के निर्माण की बात कही थी. जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति किसी भी शहीद के परिवार वालो की मदद के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करा सके. इस सम्बन्ध में आज अक्षय कुमार ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि से दिल्ली में मुलाकात की.
अक्षय इससे पहले भी कई शहीदों के परिवार वालों को गुप्त रूप से मदद मुहैया करा चुके है. गौरतलब है कि उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के कई जवान शीद हो गए थे.
जिनके परिवार वालों की सहायता के लिए कई लोग आगे आए थे. उम्मीद जताई जा रही कि अक्षय कुमार की इस पहल के बाद सरकार इस पर कोई ठोस प्रयास करेगी.