नई दिल्ली: CBSE ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा की तारीखों में कुछ बदलाव किया है. माना जा रहा है कि ये बदलाव पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है.
बोर्ड ने 10 वीं क्लास के तमिल, गुरुंग, नेशनल कैडेट कॉप्स की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. वहीं 12 वीं क्लास के थिएटर स्टडी, तंगखुल, फिजिकल एजुकेशन, सोशोलॉजी और फूड सर्विस सेकेंड की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है.
इन परीक्षाओं की नई तारीखें इस प्रकार है-
10वीं क्लास
तमिल – शनिवार, 18 मार्च 2017
गुरुंग – शुक्रवार, 10 मार्च 2017
नेशनल कैडेट कॉप्स – गुरूवार, 23 मार्च 2017
12 वीं क्लास
थिएटर स्टडी – सोमवार, 10 अप्रैल 2017
तंगखुल – सोमवार , 10 अप्रैल 2017
फिजिकल एजुकेशन – बुधवार, 12 अप्रैल 2017
सोशोलॉजी – गुरूवार, 20 अप्रैल 2017
फूड सर्विस सेकेंड – बुधवार, 26 अप्रैल 2017