नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कहा है कि वह इससे जुड़े सभी मामलों पर 31 जनवरी के दिन सुनवाई करेगा. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में जिसे भी याचिका दाखिल करनी है वो कर सकता है.
वहीं केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में जनवरी 2016 के नोटफिकेशन को वापस लेने की अर्जी दाखिल कर दी है. वहीं एनिमल वेलफेयर बोर्ड और एनजीओ ने तमिलनाडु सरकार के नए एक्ट के खिलाफ याचिका दाखिल की है.
जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली एक पीठ ने जल्लीकट्टू से संबंधित सभी याचिकाओं को दाखिल करने की इजाजत देते हुए कहा है कि इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा में 23 जनवरी को जल्लीकट्टू को कानूनी मान्यता देने के उद्देश्य से एक बिल पास किया गया था, जिसके विरोध में बहुत सी संस्थाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं.