नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर देशवासियों के लिए इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती कि हमारा देश दुनिया के 10 शक्तिशाली देशों की सूची में 6ठे पायदान पर है. अमेरिका की विदेश नीति से जुड़ी एक पत्रिका में 2017 के आठ शक्तिशाली राष्ट्रों की सूची जारी की गई है.
‘द अमेरिकन इंट्रेस्ट’ पत्रिका की इस सूची में अमेरिका पहले, चीन और जापान संयुक्त रूप से दूसरे, रूस चौथे, जर्मनी पांचवें, भारत छठे, ईरान सातवें और इस्राइल आठवें पायदान पर हैं. पत्रिका में कहा गया है कि नोटबंदी से पैदा हुआ हालात और पाकिस्तान से बिगड़े संबंधों के बावजूद भारत ने 2016 में मजबूत बना रहा.
वहीं पत्रिका ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आधुनिकीकरण और अपनी शक्तियों से एक अलग पहचान बना ली है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विश्व के शक्तिशाली देशों की सूची में भारत को अक्सर दरकिनार कर दिया जाता है. पत्रिका की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जहां अंग्रेजी बोलने वाले लोगों की संख्या विश्व भर में दूसरे नंबर पर है.