नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली का राजपथ शक्तिपथ बन गया था. युग कोई भी रहा हो लेकिन हर युग में किसी भी साम्राज्य के कद को उसकी फौज की ताकत से ही मापा गया है.
जिस देश की सेना जितनी मजबूत होती है उस देश का दबदबा उतना ही ज्यादा होता है. बस इसी फॉर्मूले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भारत की तीनों सेनाओं को दुनिया की सबसे ताकतवर फौज बनाने के मिशन में जुट गए हैं और इसकी झलक गणतंत्र दिवस पर दुनिया ने देख ली है.
दुनिया की सबसे बेहतरीन जलसेना के साथ-साथ पीएम मोदी की योजना वायुसेना को भी दुनिया में सबसे ताकतवर बनाने की है. इसका भी पूरा प्लान पूरी तरह से न सिर्फ तैयार है, बल्कि इस पर काम भी शुरू हो चुका है. इसके लिए भारत रूस के साथ मिलकर भारतीय वायुसेना के सुखोई 30 विमानों को आधुनिक तकनीक से लैस करने जा रहा है और इसका खर्च पाकिस्तान के पूरे रक्षा बजट से कहीं ज्यादा है.
भारत सरकार का इरादा सिर्फ मारक क्षमता हासिल करना ही नहीं है बल्कि ध्यान इस बात पर भी है कि दुश्मन चाहकर भी हमें नुकसान न पहुंचा पाए.
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.