अहमदाबाद : अरब सागर में गुजरात तट पर भारतीय जल सीमा से पाकिस्तानी मरीन ने आज 36 से ज्यादा मछुआरों को 6 बोट के साथ पकड़ लिया है.
भारतीय जल सीमा में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर न होने कि वजह से पहले भी कई बार पाकिस्तानी मरीन भारतीय सीमा में घुसकर मछुआरों को पकड़कर ले जाती रही है. उनका दावा होता है कि मछुआरे पाकिस्तानी सीमा में घुस आए थे.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक नेशनल फिशरवर्कर फोरम के सचिव मनीष लोधारी ने इसकी जानकरी दी. उन्होंने बताया कि नावों को पकड़कर कराची बंदरगाह ले जाया गया है. उन्हें कुछ और मछुवारे और नावें भी पकड़े जाने का डर है.
लोधारी ने कहा कि कितनी नावों को पकड़ा गया है ये बात तभी साफ हो पाएगी जब उन्हें कराची बंदरगाह पर लाया जाएगा. हालांकि, वो पाकिस्तानी अधिकारियों के लगातार संपर्क में बने हुए हैं. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तानी एजेंसी ने 13 भारतीय नावों और 65 मछुआरों को पकड़ा था.