Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में BJP नेता केशवानंद गिरी की सरेआम गोली मारकर हत्या

बिहार में BJP नेता केशवानंद गिरी की सरेआम गोली मारकर हत्या

बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता केशवानंद गिरी की बुधवार रात अग्यात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी जैसा माहौल हो गया है. फिलहाल हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

Advertisement
  • January 26, 2017 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
छपरा: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता केशवानंद गिरी की बुधवार रात अग्यात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी जैसा माहौल हो गया है. फिलहाल हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
 
 
मांझी थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि बुधवार रात साढे 10 से 11 बजे के बीच कुछ लोग केशवानंद गिरी के घर पहुंचे थे. थोड़ी देर में आता हूं यह कहकर उन लोगों के साथ चले गए. इसके बाद वे घर नहीं लौटे. केशवानंद का शव घर से महज 500 मीटर की दूरी से बरामद किया गया था. उनकी गोली मारकर हत्या की गई. पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
 
 
बता दें कि गिरी ने बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी और BJP के साथ हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के टिकट पर मांझी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. जिसमें उनकी हार हो गई थी. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से BJP सांसद जनाद्र्धर्न सिंह सिग्रीवाल ने अपने प्रतिनिध की हत्या को राज्य प्रशासन की विफलता बताया है.
 
 
सिग्रीवाल ने कहा कि सबसे पहले नीतीश सरकार गिरी के हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप भी लगाया कि हाल के दिनों में पुलिस अपराधियों को अरेस्ट करने में नाकाम साबित हुई है.

Tags

Advertisement