Advertisement

‘रईस’ को अपनी कौन-सी फिल्में लगती हैं खास, किया खुलासा

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' रिलीज हो चुकी है और लोगों को पंसद भी आ रही है. शाहरुख खान ने ऐसी कई खास फिल्मों को बखूबी परदे पर उतारा है. बॉलिवुड के बादशाह को इस इंडस्ट्री में 25 साल हो चुके हैं. लेकिन, शाहरुख मानते हैं कि वो जैसे अभी इंडस्ट्री में नए-नए हैं और अभी काम करना सीख रहे हैं. आगे उन्हें बहुत कुछ करना है.

Advertisement
  • January 26, 2017 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ रिलीज हो चुकी है और लोगों को पंसद भी आ रही है. शाहरुख खान ने ऐसी कई खास फिल्मों को बखूबी परदे पर उतारा है. 
 
बॉलिवुड के बादशाह को इस इंडस्ट्री में 25 साल हो चुके हैं. लेकिन, शाहरुख मानते हैं कि वो जैसे अभी इंडस्ट्री में नए-नए हैं और अभी काम करना सीख रहे हैं. आगे उन्हें बहुत कुछ करना है.  
 
 
बिना किसी गॉडफादर या मदर के फिल्म इंडस्ट्री में पैर जामने वाले शाहरुख का मानना है कि उनके पास स्ट्रगल की कोई कहानी नहीं है. जो ​हुआ उससे उन्होंने कुछ न कुछ सीखा ही है. वह कहते हैं उन्हें इंडस्ट्री और लोगों से बेहद प्यार मिला है. 
 
शाहरुख ने अपनी जिंदगी और काम के ऐसे ही कई अनछुए पहलुओं पर बात की इंडिया न्यूज के खास शो ‘जनता दरबार’ में. वो मुंबई क्या सोच कर आए थे, किसी फिल्म को लेकर उन्हें कौन-सी खास फीलिंग होती है, बचपन की कुछ प्यारी यादें और उनका खूबसूरत परिवार, इन पर शाहरुख ने कई सारी बातें बताईं. पूरा शो देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें. 
 

 

Tags

Advertisement