नई दिल्ली: मेघालय के राज्यपाल वी शनमुगनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने राजभवन के सूत्रों के हवाले से इस खबर का खुलासा किया है. दरअसल राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राज्यपाल वी शनमुगनाथन के खिलाफ राष्ट्रपति और पीएम ऑफिस को पत्र लिखा था.
उन्होंने आरोप लगाया था कि वी शनमुगनाथन राज्यपाल के पद और गरिमा को गिरा रहे हैं. 98 कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर वाले इस पत्र में पीएम से अपील की थी कि वो राज्याल के पद की गरिमा बनाए रखने के लिए तुरंत वी शनमुगनाथन को पद से बर्खास्त करें.
इस पत्र की कॉपी पीएमओ के अलावा, राष्ट्रपति भवन, केंद्रीय गृह मंत्रालय और अरुणाचल के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को भेजी गई थी. पत्र में कर्मचरियों ने ये भी आरोप लगाया था कि राजभवन की सुरक्षा को भी अनदेखा किया जा रहा है.