नई दिल्ली. पहले कूड़े को लेकर दिल्ली में बवाल हुआ अब गंदे पानी को लेकर शहर गुस्से में है. जनता हैरान परेशान सड़कों पर है और केजरीवाल सरकार अफसरों को लेकर केंद्र से झगड़े में जुटी है. शहर के अलग-अलग हिस्सों से पानी के 116 नमूने लिए गए, जिसमें से 81 सैंपल पीने लायक नहीं पाए गए यानी 70 फीसदी पानी दूषित पाया गया.
नई दिल्ली. पहले कूड़े को लेकर दिल्ली में बवाल हुआ अब गंदे पानी को लेकर शहर गुस्से में है. जनता हैरान परेशान सड़कों पर है और केजरीवाल सरकार अफसरों को लेकर केंद्र से झगड़े में जुटी है. शहर के अलग-अलग हिस्सों से पानी के 116 नमूने लिए गए, जिसमें से 81 सैंपल पीने लायक नहीं पाए गए यानी 70 फीसदी पानी दूषित पाया गया.
राजधानी में पानी दिल्ली जलबोर्ड सप्लाई करता है. इसकी कमान उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के हाथ में है. सवाल ये कि स्वराज के बड़े-बड़े दावे करने वाली केजरीवाल आखिरकार साफ पीने का पानी तक मुहैया क्यों नहीं कर पा रही ? (वीडियो पर क्लिक करके देखें दिल्ली में ‘काला’पानी ! )