नई दिल्ली : पद्म भूषण न मिलने से खिलाड़ियों में नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. ज्वाला गुट्टा के अलावा भारत के स्टार बिलियर्ड्स व स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.
उन्होंने ट्वीटर पर खेल मंत्री विजय गोयल से शिकायत करते हुए लिखा है, ‘धन्यवाद सर. 16 बार विश्व खिताबों और ऐशियाई खेलों में दो गोल्ड मेडल लाने के बाद अगर मुझे पद्म भूषण के लिए अनदेखी की जाती है, तो नहीं जानता की और क्या करने की जरूरत है.
कर्नाटक सरकार ने की थी सिफारिश
16 बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी दो बार देश के इस तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए आवेदन कर चुके हैं. कर्नाटक सरकार और भारतीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ ने भी पद्म भूषण के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी. पिछले साल पंकज ने आठ विश्व खिताब जीते थे.
वहीं, राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रह चुकीं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भी पद्मश्री ने मिलने से नाराज हैं. उन्होंने सोशल नेटवर्किंगसाइट फेसबुक पर लिखा की क्या पुरस्कार के लिए उनकी उपलब्धियां काफी नहीं हैं. इसके साथ ही वह पूरे तंत्र के बारे में जानने के लिए आतुर हूं. क्या इसके लिए राष्ट्रमंडल खेल और ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल में लगातार दो पदक काफी नहीं हैं? विश्व चैम्पियनशिप में मेरा पदक काफी नहीं है?
पद्म श्री के लिए चुन गए खिलाड़ी
बता दें कि इस साल पद्म भूषण के लिए किसी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है जबकि अलग-अलग खेलों के आठ एथलीटों को देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्म श्री से नवाजा जाएगा. इन खिलाड़ियों में क्रिकेटर विराट कोहली और जिमनास्टिक खिलाड़ी दीपा करमाकर का नाम भी शामिल है.