मुंबई: बीएमसी चुनावों से पहले महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 22 सालों तक बीजेपी की सहयोगी पार्टी रही शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन खत्म करने का एलान कर दिया है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के 50 सालों में से 25 साल गठबंधन की वजह से बेकार हो गए. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब जंग शुरू हुई है
उन्होंने साफ कहा कि इस बार वो अकेले ही बीएमसी के चुनाव में जाएंगे और अकेले दम पर भगवा लहराएंगे और किसी के दरवाजे पर गठबंधन के लिए नहीं जाएगी.
इसी के साथ ही उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी गुंडे पालती है. उन्होंने कहा कि हमारे पास गुंडे नहीं बल्कि सैनिक हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास हमारे सैनिकों से लड़ने की ताकत नहीं है इसलिए उन्होंने गुंडों को रखा है.