नई दिल्ली: ये तो आप सब जानते है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड राजपथ पर होती है. पर क्या आप जानते है कि 1950 में पहली गणतंत्र दिवस परेड कहां हुई थी.
दरअसल 1950 में पहली गणत्रंत दिवस परेड इर्विन स्टेडियम में हुई थी, जिसे आज हम नेशनल स्टेडियम के नाम से जानते है. जिसके बाद 1951 से लेकर 1954 तक गणतंत्र दिवस परेड कभी किंग्सवे कैंप, लाल किला तो कभी रामलीला मैदान में हुई.
1955 में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड राजपथ पर हुई थी. जिसके बाद से आज तक ये राजपथ पर ही आयोजित हो रही है. इसी दिन पहली बार देश में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया था.
पहले गणत्रंत दिवस समारोह में के मुख्य अतिथि उस समय के इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णों थे. आज भी गणत्रंत दिवस की परेड रायसीना हिल से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट से गुजरती हुई लालकिला पर ख़त्म होती है. ये पूरी दुरी लगभग आठ किलोमीटर की होती है.