जम्मू-कश्मीर के गुरेज सैक्टर में बड़ा हादसा, हिमस्खलन की चपेट में आने से 10 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के बीच आज गुरेज सेक्टर में दूसरा हिमस्खलन हुआ. आर्मी कैंप इस हिमस्खलन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से 10 जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई अन्य लापता हैं.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के गुरेज सैक्टर में बड़ा हादसा, हिमस्खलन की चपेट में आने से 10 जवान शहीद

Admin

  • January 26, 2017 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुरेज : जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के बीच आज गुरेज सेक्टर में दूसरा हिमस्खलन हुआ. आर्मी कैंप इस हिमस्खलन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से 10 जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई अन्य लापता हैं. अभी फिलहाल गुरेज में राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.
 
एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान में एक जूनियर कमिशनप्राप्त अधिकारी समेत सात सैनिक बचा लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आज सुबह तीन सैनिकों के शव निकाले गए. अधिकारियों के अनुसार दूसरा हिमस्खलन भी गुरेज सेक्टर में बुधवार शाम को हुआ है.
 
इससे पहले भी बुधवार को जम्मू कश्मीर के सोनमार्ग में बर्फीला तूफान आया था, जिसकी चपेट में आने से सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे तो वहीं 5 लापता. हिमस्खलन की वजह से सेना का शिविर पूरी तरह से नष्ट हो गया था.
 
 
कश्मीर घाटी में पिछले दो दिनों से ही लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ गया, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ऊपरी इलाकों में रहने वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने के निर्देश जारी किए हैं.
 
 
बता दें कि पिछले 24 घंटों में कश्मीर घाटी में हो रही बर्फबारी में कम से कम 24 घरों को खासा नुकसान हुआ है. कहा जा रहा है कि अगले 48 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों और लद्दाख क्षेत्र में हिमस्खलन आ सकता है. भारी बर्फबारी की वजह से कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों को भी बंद किया जा सकता है.

Tags

Advertisement