नई दिल्ली : देश आज अपना 68 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश के हर कोने में झंडा फहराया गया. आइये तस्वीरों में देखते है कि कैसा रहा 68 वें गणतंत्र दिवस का समारोह का जश्न.
26 जनवरी की सुबह वाघा बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दीं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर भी सैन्य अधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी हैडक्वॉर्टर पर तिरंगा फहराया.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया.
वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने आवास परल झंडारोहण किया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में झंडा फहराया.
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायपुर में गणतंत्र दिवस मनाया.
तमिलनाडु की राजधानी ओ पन्नीरसेल्वम ने चेन्नई में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली.
भारत-इंग्लैंड टी-20 मैच से पहले कानपुर में कप्तान विराट कोहली ने झंडारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कश्मीर में अपने अद्भुद पराक्रम के लिए हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. ये पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी पत्नी ने दिया.
68 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यूएई का सैन्य दस्ता पहली बार इस परेड में शामिल हुआ.
एनएसजी का दस्ता भी पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुआ.
इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत भारतीय झंडे के रंग में रंगी दिखी.