देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोगों को 68 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत है. लगातार तीन ट्वीट्स से केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement
देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत : अरविंद केजरीवाल

Admin

  • January 26, 2017 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोगों को 68 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत है. लगातार तीन ट्वीट्स से केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. 
 
देश के 68 वें गणतंज्ञ दिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. ट्वीटर पर अपने बधाई संदेश में केजरीवाल ने लिखा कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. हिट्लर शाही ताक़तों से इस गणतंत्र को बचाना होगा. 
 
अपने दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के ऑफिसों पर सीबीआई के छापों के लेकर निशाना साधते हुए लिखा कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले, कल मोदी जी ने CBI भेज कर दिल्ली सरकार के फ़ीड्बैक यूनिट की सारी फ़ाइल ज़ब्त कर लीं.
 
इससे पहले ट्वीट ने उन्होंने एनसीपी नेता शरद पवार को पद्म विभूषण दिए जाने को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए लिखा कि शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए.

Tags

Advertisement