Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 68वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा देश, राजपथ पर पहली बार दिखेंगे ये हथियार

68वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा देश, राजपथ पर पहली बार दिखेंगे ये हथियार

देश आज अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर पूरा भारत जश्न में डूबा हुआ है. गणतंत्र दिवस पर आज दिल्ली के राजपथ पर देश की सैन्य ताकत के साथ-साथ देश की संस्कृति और विकास की झलक भी देखने को मिलेगी, लेकिन इस बार बहुत कुछ नया होने जा रहा है.

Advertisement
  • January 26, 2017 4:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : देश आज अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर पूरा भारत जश्न में डूबा हुआ है. गणतंत्र दिवस पर आज दिल्ली के राजपथ पर देश की सैन्य ताकत के साथ-साथ देश की संस्कृति और विकास की झलक भी देखने को मिलेगी, लेकिन इस बार बहुत कुछ नया होने जा रहा है.
 
इस बार कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनी धनुष तोप पहली बार परेड में शामिल होने वाली है. पहली धनुष तोप साल 2015 में भारतीय सेना को सप्लाई की गई थी, जबकि एक साल के अंदर ही करीब 9 धनुष तोप और सप्लाई की जा चुकी हैं और वहीं वर्तमान में भारतीय सेना ने 17 धनुष तोप का ऑर्डर दिया है.
 
 
केवल धनुष तोप ही नहीं ये भी होगा पहली बार…
 
– पहली बार NSG कमांडों भी परेड का हिस्सा बनने वाले हैं
 
– पहली बार फाइटर प्लेन तेजस परेड में शामिल होगा
 
– पहली बार कैशलेस ट्रांजेक्शन की झांकी निकलेगी
 
 
ये है इस बार सबसे खास
इस बार परेड में राज्यों और मंत्रालयों की कुल 23 झांकियां शामिल हो रही है. तीन झाकियां थल सेना, वायुसेना और नौसेना की है. इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के रुप में यूएई के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शामिल होंगे.
 
 
68 वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम इस प्रकार है. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेनाएओं के प्रमुख सुबह 9.30 बजे अमर जवान ज्योति पर शहीदो को श्रद्धांजलि देंगे. अमर जवान ज्योति के बाद पीएम मोदी राजपथ पर पहुंचेंगे. करीब 10 बजे राजपथ पर राष्ट्रपति झंडा फहराएंगे. इसके बाद गणतंत्र दिवस की परेड शुरु हो जाएगी. गणतंत्र दिवस का औपचारिक कार्यक्रम करीब सवा 11 खत्म होगा.  

Tags

Advertisement