#BreakingNews: गणतंत्र दिवस के जश्न के पड़ी खलल, असम में 7 जगहों पर ज़बरदस्त धमाके

देश आज अपना 68 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. लेकिन इस जश्न में असम में खलल पड़ गई है. असम में रिपब्लिक डे के दिन गुरुवार को उग्रवादी संगठन उल्फा (इंडिपेंडेंट) ने लगातार 6 ब्लास्ट किए गए. धमाके छाराईदोव, सिबसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले में हुए. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
#BreakingNews: गणतंत्र दिवस के जश्न के पड़ी खलल, असम में 7 जगहों पर ज़बरदस्त धमाके

Admin

  • January 26, 2017 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
असम : देश आज अपना 68 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. लेकिन इस जश्न में असम में खलल पड़ गई है. असम में रिपब्लिक डे के दिन गुरुवार को उग्रवादी संगठन उल्फा (इंडिपेंडेंट) ने लगातार 6 ब्लास्ट किए गए. धमाके छाराईदोव, सिबसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले में हुए. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस बारे में राज्य की डीजीपी मुकेश सहाय का कहना है कि इन धमाकों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 
 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार धमाके सुबह 8.30 बजे हुए. अभी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 
 
 
समाचार एजेंसी के असम के चराइदेओ और पानीजन इलाकों में आईईडी से धमाके किये गए हैं.  फिलहाल इन धमाकों के बाद सुरक्षा बल और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं. धमाकों के पीछे उल्फा उग्रवादियों के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement