Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 2017: सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए चुनाव नहीं लडेगी JDU

UP Election 2017: सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए चुनाव नहीं लडेगी JDU

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन में जगह नहीं मिलने पर बुधवार को जदयू ने घोषणा की है कि वह सांप्रदायिक ताकतों की हराने के लिए प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Advertisement
  • January 26, 2017 3:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन में जगह नहीं मिलने पर बुधवार को जदयू ने घोषणा की है कि वह सांप्रदायिक ताकतों की हराने के लिए प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे. जदयू के प्रिंसिपल जनरल सेक्रेट्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हमें दुख है कि हमें यूपी के गठबंधन में जगह नहीं मिली. सपा और कांग्रेस बिहार की तरह गठबंधन बनाने में नाकाम रही है.  
 
जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि इसका निर्णय पार्टी की कोर कमेटी की पटना में हुई बैठक के दौरान लिया गया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने यह निर्णय सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने और धर्मनिरपेक्ष वोट में और अधिक बंटवारा नहीं हो इसे सुनिश्चित करने के लिए लिया।. 
 
बता दें कि बिहार के चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में पिछले आठ महीनों के दौरान छह रैलियों को संबोधित किया था. उसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि पार्टी उत्तर प्रदेश में कुर्मी और कुशवाहा बहुल क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Tags

Advertisement