आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है भारत, दिल्ली समेत पूरे देश में पुलिस और जवान रखेंगे कड़ी चौकसी

नई दिल्ली : भारत आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरा देश आज इस मौके पर जश्न में डूबा हुआ है. जहां पूरा देश इस पर्व को बड़े ही जोश के साथ मना रहा है तो वहीं जनता की सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस और अर्धसैनिक बल के हजारों जवान भी देश के कोने-कोने में तैनात हैं.
गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश भर में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है, संवेदनशील क्षेत्रों सहित चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं. जगह-जगह बैरिकेट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.
दिल्ली में पुलिस और अर्धसैनिक बल के हजारों जवान कड़ी चौकसी रखेंगे. राजपथ पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की प्रदर्शित होने वाली सैन्य ताकत देखेंगे. राष्ट्रपति सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर हैं.
पूरी दिल्ली में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के करीब 50 हजार जवानों को तैनात किया गया है जो राजधानी के हर कोने पर पैनी नजर रखेंगे.
हाल ही में मिली खुफिया सूचना में लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों की ओर से हेलीकाप्टर चार्टर सेवाओं और चार्टर उड़ानों का इस्तेमाल करके हवाई हमला करने की योजना में हैं, इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
ऐसे किसी भी हमले को नाकाम करने या उड़ती संदिग्ध वस्तु का पता लगाने के लिए पुलिस ड्रोन रोधी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा सभी ऊंची इमारतों पर सुरक्षा बलों को विमानरोधी तोपों के साथ तैनात किया गया है.
सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को परामर्श जारी कर कहा गया है कि सुरक्षा बलों के लिए यह जरूरी है कि वे खतरों के दायरे को समझें और उससे निपटने के लिए सही और उचित रास्ते अपनाएं.
सुरक्षा बलों से कहा गया है कि पुलिस एवं अन्य सुरक्षा कर्मियों की भी ठीक से जांच की जाए क्योंकि ऐसी आशंका है कि आतंकवादी सुरक्षा बलों का रूप लेकर भी आ सकते हैं. परामर्श के अनुसार, आतंकवादी फिदायीन हमला करने के लिए सुरक्षा बलों की पोशक का उपयोग कर सकते हैं और इसलिए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान तैनात होने वाले सुरक्षा कर्मियों की पहचान और जांच की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.
सुरक्षा बलों को चेताया गया है कि कुछ मुस्लिम चरमपंथी संगठन 9/11 हमले की तर्ज पर हवाईजहाजों का इस्तेमाल करके हमला करने की योजना बना रहे हैं. 26 जनवरी को आज सुबह 10.35 बजे से दोपहर 12.15 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से न किसी वाणिज्यिक उड़ान की अनुमति दी जायेगी और न कोई विमान उतर ही सकेगा.
admin

Recent Posts

यूपी की 9 सीटों का Exit Poll: योगी ने गाड़ा झंडा इसलिए अखिलेश को आ रहा गुस्सा!

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…

33 seconds ago

पोल ऑफ पोल्स: झारखंड में 5 साल बाद फिर खिलेगा कमल, बेकार जाएगी हेमंत की सारी मेहनत!

झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…

11 minutes ago

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर सबकी टिकी नजरें, किस तेज गेंदबाज पर भरोसा, सर्वे पर लोगों ने ये क्या बोल दिया

क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…

27 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…

34 minutes ago

यूपी में By-Election का खुला राज, बुर्का पहनकर हुआ फर्जी मतदान, अब बजेगा बाबा का डंका!

करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…

51 minutes ago

आ गया एग्जिट पोल! महाराष्ट्र में इस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत, इन पार्टियों को लगेगा बड़ा झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…

59 minutes ago