नई दिल्ली : बीजेपी नेता विनय कटियार और जेडीयू नेता शरद यादव की महिलाओं पर की गई कथित विवादित टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) काफी नाराज दिख रहा है. आयोग ने इस मामले में अपनी नारजगी दिखाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इसके लिए आयोग के सदस्य दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिल सकते हैं.
आयोग का कहना है कि बीजेपी नेता विनय कटियार ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी से भी सुंदर स्टार प्रचारक मौजूद हैं. आयोग का कहना है कि यह बयान बहुत आपत्तिजनक और महिला विरोधी है. वहीं दूसरी ओर जेडीयू नेता ने बेटी को लेकर जो टिप्पणी की है उससे पूरे देश की बेटियों का अपमान हुआ है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि ऐसे विवादित बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई इसलिए नहीं हो पाती क्योंकि देश में ठोस कानून नहीं है जो ऐसे विवादित बयान देने वाले लोगों पर अंकुश लगा सके. आयोग का मानना है ऐसे विवादित बयान देने वाले नेताओं और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सशक्त कानून बने और ऐसे नेताओं को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़े.