Advertisement

नेताओं के दिमाग का सेक्सिस्ट कीड़ा मरता क्यों नहीं?

आज सवाल उन नेताओं से जो पहनते तो सफेद कुर्ता पायजामा हैं लेकिन सोच इतनी काली है कि देखो तो शर्म आ जाए. वो नेता जो महिलाओं के लिए गाहे बगाहे जब बोलते हैं, भद्दा ही बोलते हैं और ऐसे नेता आपको हर पार्टी में मिल जाएंगे.

Advertisement
  • January 25, 2017 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज सवाल उन नेताओं से जो पहनते तो सफेद कुर्ता पायजामा हैं लेकिन सोच इतनी काली है कि देखो तो शर्म आ जाए. वो नेता जो महिलाओं के लिए गाहे बगाहे जब बोलते हैं, भद्दा ही बोलते हैं और ऐसे नेता आपको हर पार्टी में मिल जाएंगे. 
 
दरअसल, आज दो-दो नेताओं ने ऐसे बयान दिये कि उन पर सवाल उठने लाजमी हैं? जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कह दिया कि बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है, तो वहीं बीजेपी के नेता विनय कटियार ने बयान दिया कि प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं तो क्या हुआ, बीजेपी में उनसे ज्यादा सुन्दर नेता हैं यानि उनकी सोच स्टार प्रचारक महिला नेताओं की सुंदरता से आगे जाती ही नहीं. 
 
 
हांलाकि, इस बयान के ठीक बाद उन्होंने शरद यादव के बयान की निंदा कर दी लेकिन अपने बयान में कुछ गलत नहीं पाया. इसलिए आज सवाल ये उठता है कि इन नेताओं के दिमाग का सेक्सिस्ट कीड़ा मरता क्यों नहीं? इस सवाल पर चर्चा की गई इंडिया न्यूज के खास शो ‘जवाब तो देना होगा में!’ वीडियो में देखें पूरा शो. 
 

 

Tags

Advertisement