नई दिल्ली : चुनाव सिर पर हैं. नेता दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपने इलाके में विकास कराया और जनता कह रही है कि उन्हें ठगा गया. विकास की बात तो दूर, नेता सिर्फ एक बार ही दिखाई देते हैं.
वहीं, आजकल राजनीतिक जोड़-तोड़ का दौर जोरों पर है और लोगों को मुफ्त के प्रेशर कूकर से लेकर घी-रोटी तक बांटी जा रही हैं. लेकिन, पिछले वादे कितने पूरे किये गए इस पर कोई पार्टी बात नहीं करती.
इन दावों और आरोपों की हकीकत क्या है, इसकी ग्राउंड रिपोर्ट के लिए इंडिया न्यूज, ‘वोट यात्रा’ के जरिए यूपी-पंजाब के गांव-शहर पहुंच रहा है. हर एक जगह के जमीनी मुद्दे और लोगों की स्थिति आपके सामने रखी जा रही है.
अब तक वोट यात्रा के जरिए कई जगहों का हाल जनता के सामने रखा जा चुका है. नेताओं के वादे और उन वादों की हकीकत पर से परदा भी उठा है. आज यूपी के सोनभद्र और पंजाब के गुरदासपुर का हाल देखिए. वीडियो में देखें पूरा शो.