Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रियंका पर कटियार के बयान से भड़के वाड्रा, कहा- ऐसे बयान राजनेताओं की मानसिकता दर्शाते हैं

प्रियंका पर कटियार के बयान से भड़के वाड्रा, कहा- ऐसे बयान राजनेताओं की मानसिकता दर्शाते हैं

बीजेपी सांसद विनय कटियार के प्रियंका गांधी पर अपमानजनक बयान पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यह हमारे कुछ नेताओं की शर्मनाक सोच को जाहिर करता है. उन्होंने कटियार से माफी मांगने के लिए भी कहा.

Advertisement
  • January 25, 2017 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी सांसद विनय कटियार के प्रियंका गांधी पर अपमानजनक बयान पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यह हमारे कुछ नेताओं की शर्मनाक सोच को जाहिर करता है. उन्होंने कटियार से माफी मांगने के लिए भी कहा.
 
बात दें कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. साथ ही उनकी यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन में भी मुख्य भूमिका रही है. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रियंका का नाम होने पर विनय ​कटियार ने बुधवार को कहा था कि बीजेपी में प्रियंका गांधी से भी ज्यादा सुंदर महिलाएं स्टार प्रचारक हैं. कई हीरोइन, कलाकार हैं, जो स्टार प्रचारक के तौर पर काम कर रही हैं. 
 
 
बीजेपी ने किया किनारा
कटियार के इसी बयान पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. उन्हें वस्तु समझने की बजाय बराबरी के नजरिए से देखा जाना चाहिए. एक समाज के तौर पर बदलाव लाना होगा. विनय कटियार को अपने बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.’
 
वहीं, प्रियंका गांधी ने विनय कटियार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने यह बयान देकर भारत की आधी आबादी के प्रति बीजेपी के नजरिये का खुलासा किया है. यह बयान प्रियंका के दफ्तार से जारी किया गया था. 
 
 
इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी इस बयान को अनुचित बताया है. उन्होंने कहा कि किसी से भी निजी टिप्पणी और खासकर महिलाओं पर टिप्पणी करने की उम्मीद नहीं की जाती. पार्टी ऐसे बयान को उचित नहीं ठहराती. हालांकि, विनय कटियार ने फिलहाल अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी है. 

Tags

Advertisement