UP Election 2017: आगरा की इस सीट पर BJP प्रत्याशी के सामने होगा RSS स्वयंसेवक

फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव में आगरा की फतेहाबाद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक स्यवंसेवक चुनावी मैदान में होगा.

Advertisement
UP Election 2017: आगरा की इस सीट पर BJP प्रत्याशी के सामने होगा RSS स्वयंसेवक

Admin

  • January 25, 2017 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आगरा: फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव में आगरा की फतेहाबाद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक स्यवंसेवक चुनावी मैदान में होगा.
 
आगरा की फतेहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के जितेंद्र वर्मा को टक्कर देने केलिए आरएसएस के ब्रज किशोर लावनिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.
 
ब्रज किशोर लावनिया का कहना है कि बीजेपी ने पार्टी काडर की राय को दरकिनार करते हुए एक दलबदलू को टिकट दिया है. दरअसल बीजेपी के प्रत्याशी जीतेन्द्र वर्मा समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी शामिल हुए हैं.
 
लावनिया ने पिछले 10 साल तक विश्‍व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला सचिव के तौर पर काम किया है. वह इससे पहले 8 साल तक बजरंग दल के जिला संयोजक भी रहे है.
 
 
वह आरएसएस के ‘शाखा कार्यवाह’ और ‘मंडल कार्यवाह’ भी रह चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले साल  विहिप नेता अरुण महौर की शोक-सभा में भड़काऊ भाषण देने की वजह से उन पर लोहा-मंडी थाने में मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है.

Tags

Advertisement