नई दिल्ली: न्यूज एक्स-संडे गार्डियन डिफेंस और एविएशन समिट में आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने हिस्सा लिया. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोगों के बीच रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है और सरकार सुरक्षा से जुड़े हर जरूरी कदम उठा रही है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार रक्षा क्षेत्र में नई चीजों को ला रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार देश की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.
हम किसी को अपना दुश्मन नहीं मानते क्योंकि अगर हम किसी को दुश्मन मानेंगे तो हमारा दिमाग दूसरे रचनात्मक कार्यों में नहीं लग पाएगा. पड़ोसी देशों से तल्ख रिश्तों पर रक्षा मंत्री ने कहा कि हम उन्हें दुश्मन नहीं बल्कि क्षमतावान प्रतिद्वंदी मानते हैं.