वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी का दौरा भारी बारिश के चलते रद्द हो गया है. वाराणसी में रात से बारिश हो रही है और पीएम मोदी की ‘विकास सभा’ रैली के आयोजन स्थल पर पानी भरा हुआ था. इसी मैदान पर प्रधानमंत्री को कुछ अन्य परियोजनाओं की शुरुआत भी करनी थी. मोदी को काशी […]
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी का दौरा भारी बारिश के चलते रद्द हो गया है. वाराणसी में रात से बारिश हो रही है और पीएम मोदी की ‘विकास सभा’ रैली के आयोजन स्थल पर पानी भरा हुआ था. इसी मैदान पर प्रधानमंत्री को कुछ अन्य परियोजनाओं की शुरुआत भी करनी थी.
मोदी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थित ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के साथ ही बाकी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करना था. इससे पहले रविवार को मोदी ने झारखंड के हजारीबाग में जाकर पूर्वी भारत में बनने जा रहे सबसे बड़े भारतीय कृषि शोध संस्थान का शिलान्यास किया.