पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेगी संयुक्त अरब अमीरात की सेना

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथी हैं. 68th गणतंत्र दिवस पर पहली बार यूएई की आर्मी राजपथ पर परेड में हिस्सा लेगी.

Advertisement
पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेगी संयुक्त अरब अमीरात की सेना

Admin

  • January 25, 2017 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथी हैं. 68th गणतंत्र दिवस पर पहली बार यूएई की आर्मी राजपथ पर परेड में हिस्सा लेगी.
 
 
फ्रांस के बाद (2016) ये दूसरा मौका है, जब कोई विदेशी आर्मी राजपथ पर परेड में हिस्सा लेगी. सोमवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में यूएई की टुकड़ी भी शामिल रही. इस बार गणतंत्र दिवस पर परेड में 23 झांकियां नजर आएंगी. 
 
 
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस तीन दिन के दौरे पर आए हैं. सुबह 10.30 बजे युवराज शेख मुहम्मद बिन जाएद अल नहयान राजघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. दोपहर 12.15 बजे हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की. दोपहर 1.30 बजे हैदराबाद हाउस में एक्सचेंज ऑफ एग्रीमेंट और प्रेस स्टेटमेंट होगा.
 
 
नहयान शाम 4.30 बजे होटल लीला पैलेस में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात करेंगे और शाम 7.30 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. बता दें कि मोदी के पीएम बनने के बाद 2015 में बराक ओबामा और 2016 में फ्रांस्वा ओलांद परेड समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे. 

Tags

Advertisement