Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अच्छे दिन वालों ने कुछ नहीं किया बस लाइन में लगा दिया: अखिलेश यादव

अच्छे दिन वालों ने कुछ नहीं किया बस लाइन में लगा दिया: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक के कार्यकाल में अच्छे दिन वालों ने कोई काम नहीं किया और देखो लोगों को लाइन में कैसे लगा दिया है.

Advertisement
  • January 25, 2017 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखीमपुर खीरी: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक के कार्यकाल में अच्छे दिन वालों ने कोई काम नहीं किया और देखो लोगों को लाइन में कैसे लगा दिया है. ये व्यापारी जिन्होंने ज्यादा मदद कर दी थी अच्छे दिन वालों की उन्हीं लोगों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
 
 
उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस साथ-साथ लड़ेंगे और बहुमत की सरकार यूपी में बनाएंगे. हाथ से अगर हैंडल ठीक-ठाक होगा तो साइकिल कितनी तेज चलेगी. ये चुनाव केवल उत्तर प्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चुनाव होगा. इस बार भी यूपी में ‘साइकिल वाला’ ही जीतेगा. उन्होंने कहा, ‘जनता ने मन बना लिया है कि इस बार यूपी में कोई जीतेगा तो ‘साइकिल वाला’ ही जीतेगा.’
 
 
अखिलेश ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अच्छे दिन कहां हैं. उन्होंने कहा, ‘एक नारा दिया गया था ‘अच्छे दिनों’ का और लोगों ने भरोसा भी कर लिया, आखिर कहां हैं अच्छे दिन.’ सपा सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं लाई हैं, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी लाए गए हैं, एंबुलेंस सर्विस भी शुरू की गई और भी बहुत से अच्छे काम जनता के लिए किए हैं.

Tags

Advertisement