Advertisement

सलाखें: सामने आए बगदादी के ‘खूनी आविष्कार’ !

बगदादी पर हज़ारों बम फटे, लाखों-करोड़ों गोलियां बरसी, बावजूद इसके बगदादी आखिरी वक्त में सीना तानकर खड़ा है. जबकि उसके आतंकी मौत के ऐसे चक्रव्यूह में फंस चुके हैं, जहां से निकलना नामुमकिन है. फिर भी आतंकी पीछे हटने को तैयार नहीं, तो इसकी वजह है बगदादी का शैतानी दिमाग.

Advertisement
  • January 25, 2017 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बगदादी पर हज़ारों बम फटे, लाखों-करोड़ों गोलियां बरसी, बावजूद इसके बगदादी आखिरी वक्त में सीना तानकर खड़ा है. जबकि उसके आतंकी मौत के ऐसे चक्रव्यूह में फंस चुके हैं, जहां से निकलना नामुमकिन है. फिर भी आतंकी पीछे हटने को तैयार नहीं, तो इसकी वजह है बगदादी का शैतानी दिमाग.
 
जी हां, बम-बारूद की बारिश में भी बगदादी बचा हुआ है तो इसकी वजह उसका दिमाग है क्योंकि बगदादी कब किस चीज को हथियार बना ले खुद उसके आतंकी भी नहीं जानते.
 
 
बगदादी ने उन आतंकियों पर भी दांव लगा दिया है जो मोर्चे पर ज़ख्मी हो गये थे और शरीर का कोई ना कोई अंग गंवा बैठे, क्योंकि अब इन आतंकियों में लड़ने की काबिलियत नहीं बची है और देश छोड़कर जंग लड़ने आए इन आतंकियों को बगदादी बैठाकर खिला नहीं सकता. लिहाजा अपाहिज आतंकियों को सुसाइड बॉम्बर बनाकर मौत के मुंह में धकेल रहा है. इनके अलावा बगदादी के शैतानी दिमाग ने पक्षियों को भी खतरनाक बमों में तब्दील कर दिया है.
 
 
जिन टॉय ट्रक और टेडी बियर से बच्चे खेलते हैं. आईएसआईएस आतंकियों ने उन्हें भी बारूदी बना दिया है. बगदादी के इस ताजा और खतरनाक हथियार का खुलासा इराकी फौज ने किया है, जिसे मोसुल के बड़े इलाके से बारूद खिलौने मिले हैं. इन खिलौनों के जरिये आतंकी हमले को अंजाम देते हैं.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.
 
 

Tags

Advertisement