राष्ट्रपति पुलिस पुरस्कार 2016 पाने वालों में जम्मू-कश्मीर पुलिस अव्वल

वीरता पदकों में से 375 पदक कांस्टेबल रैंक पर भर्ती हुए पुलिस कर्मियों, 147 एएसआई/एसआई रैंक पर भर्ती हुए पुलिस कर्मियों, 60 एसपी/अस्सिटेंट कमांडर रैंक के अधिकारियों और 15 पदक आईपीएस अधिकारियों को दिए जाएंगे. 

Advertisement
राष्ट्रपति पुलिस पुरस्कार 2016 पाने वालों में जम्मू-कश्मीर पुलिस अव्वल

Admin

  • January 25, 2017 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इस साल जम्मू कश्मीर पुलिस, वीरता के लिए दिए जाने वाले राष्ट्रपति पुलिस पुरस्कार पाने के मामले में टॉप पर रही है. 100 में से 32 अवॉर्ड्स जम्मू कश्मीर पुलिस को मिलेंगे. ये जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार 85 फीसदी अवॉर्ड्स लोएर रैंक के पुलिस अधिकारियों को दिए जाएंगे. ये पदक गणतंत्र दिवस पर दिए जाएंगे.
 
गृह मंत्रालय के अनुसार इस बार कुल 597 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी के अनुसार ये अवॉर्ड 2014 और 2015 में वीरता दिखाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रदान किए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर नजीर अहमद को 2014 और 2015 में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के लिए 2 वीरता पदक दिए जाएंगे. 
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस के बाद ये पुरस्कार पाने वालों में सीआरपीएफ का नंबर है, जिसे कुल 16 पदक मिलेंगे. इनके अलावा बीएसएफ को 5, एसएसबी को एक, आंध्र प्रदेश पुलिस को 12, झारखंड पुलिस को 9 और छत्तीसगढ़ के खाते में 7 पदक आए हैं. प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ के 10 कांस्टेबलों को मरणोपरांत इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. 
 
गृह मंत्रालय के अनुसार कुल 597 वीरता पदकों में से 375 पदक कांस्टेबल रैंक पर भर्ती हुए पुलिस कर्मियों, 147 एएसआई/एसआई रैंक पर भर्ती हुए पुलिस कर्मियों, 60 एसपी/अस्सिटेंट कमांडर रैंक के अधिकारियों और 15 पदक आईपीएस अधिकारियों को दिए जाएंगे. 

Tags

Advertisement