नई दिल्ली : मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो से एयरटेल को भारी नुकसान हुआ है. एयरटेल का मुनाफा 55 फीसदी कम हो गया है. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी को रिलायंस जियो के आ जाने से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.बता दें कि रिलायंस जियो सितंबर में अपनी सेवाएं शुरु करने के बाद से फ्री सेवा दे रही है. यह मुफ्त सेवा 31 मार्च 2017 तक जारी रहेगी.
जियो के सस्ते ऑफर से एयरटेल की कमर टूट गई है. पिछले साल जहां कंपनी को इस तिमाही में 1108.1 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था वहीं इस बार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 503.7 करोड़ रुपए रह गया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने यह बात बताई.
कंपनी के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी( भारत तथा दक्षिण एशिया) गोपाल विट्ठल ने परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक नए ऑपरेटर द्धारा लूट मचाने वाली दरों के ऑफर के कारण पिछली तिमाही उथल पुथल भरी रही. इस कारण साल दर साल आधार पर उघोग का राजस्व अभूतपूर्व रुप से घटा है, मुनाफा प्रभावित हुआ है तथा दूरसंचार क्षेत्र की वित्तीय सुदृढता पर गंभीर प्रभाव पड़ा है.
उन्होनें कहा कि इसके बावजूद बेहतर सेवा देने के कारण कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 33 प्रतिशत के उच्च स्तर पहुंच गई है. इस दौरान कुल राजस्व में भी 2.85 फीसदी की गिरावट हुई. कुल राजस्व 23415.6 करोड़ रुपए रहा.