Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के अनिवासी सीएम केजरीवाल की झलक देखना है तो जाएं छत्रसाल स्टेडियम: मनोज तिवारी

दिल्ली के अनिवासी सीएम केजरीवाल की झलक देखना है तो जाएं छत्रसाल स्टेडियम: मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्हें अनिवासी मुख्यमंत्री बताया है. तिवारी ने कहा है कि 25 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में केजरीवाल की एक झलक देखी जा सकती है.

Advertisement
  • January 25, 2017 4:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्हें अनिवासी मुख्यमंत्री बताया है. तिवारी ने कहा है कि 25 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम में केजरीवाल की एक झलक देखी जा सकती है.
 
 
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव और गोवा चुनाव में इस वक्त आम आदमी पार्टी के सभी नेता व्यस्त हैं, यहां तक की सीएम केजरीवाल भी बिजी हैं, जिसको लेकर बीजेपी लगातार आप सरकार को घेर रही है. इसी वजह से केजरीवाल को अनिवासी सीएम (दिल्ली से बाहर रहने वाले) कहा जा रहा है.
 
मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर दिल्ली की जनता को दिल्ली के अनिवासी सीएम केजरीवाल की एक झलक देखनी है तो वे 25 नवंबर को छत्रसाल स्टेडियम जा सकते हैं.’
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को दिल्ली के लिए चुना था, लेकिन वह ज्यादातर समय बाहर ही रहते हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच रहते हैं, जिस वजह से जनता का उन तक पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है.
 
 
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल पंजाब और गोवा की जनता के सामने जनता दरबार की बात कर रहे हैं, उन लोगों के मन में आशा जगा रहे हैं, जबकि ऐसा ही वादा केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया.
 
बता दें कि आज 25 जनवरी है, दिल्ली सरकार आज छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे और झंडा फहराएंगे.
 

Tags

Advertisement