Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगस्ता वेस्टलैंड केस : एसपी त्यागी की जमानत रद्द करने की CBI की याचिका पर होगी सुनवाई

अगस्ता वेस्टलैंड केस : एसपी त्यागी की जमानत रद्द करने की CBI की याचिका पर होगी सुनवाई

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के मामले में आज पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और दो अन्य की जमानत को रद्द करने की मांग को लेकर सीबीआई की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जमानत रद्द करने के सीबीआई के अनुरोध पर आज दलीलें सुनी जाएंगी.

Advertisement
  • January 25, 2017 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के मामले में आज पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और दो अन्य की जमानत को रद्द करने की मांग को लेकर सीबीआई की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जमानत रद्द करने के सीबीआई के अनुरोध पर आज दलीलें सुनी जाएंगी. सीबीआई की ओर से दायर याचिका में पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी, भाई संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान की जमानत रद्द करने की मांग की गयी है.
 
 
दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले में आज सुबह 11 बजे सुनवाई होगी. जमानत के विरोध में सीबीआई की दायर याचिका में कहा है कि मामले की जांच देश ही नहीं विदेशों तक चल रही है और ऐसे में एसपी त्यागी जांच को प्रभावित कर सकते हैं. 
 
 
बता दें कि सीबीआई ने त्यागी को पिछले साल नौ दिसंबर को गिरफ्तार किया था. यह मामला यूपीए दो सरकार के समय ब्रिटेन स्थित अगस्ता वेस्टलैंड के 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टर खरीदने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. सीबीआई के विरोध के बावजूद त्यागी को 26 दिसंबर को निचली अदालत ने जमानत दी थी.

Tags

Advertisement