Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हैदराबाद हाउस में भारत-यूएई के बीच द्विपक्षीय बातचीत आज, कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर !

हैदराबाद हाउस में भारत-यूएई के बीच द्विपक्षीय बातचीत आज, कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर !

भारत और यूएई के बीच आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बातचीत होगी. इस दौरान भारत और यूएई के बीच एक दर्जन से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. जिसमें एक समझौता भारत में 75 अरब डालर के निवेश कोष में धन लगाने के बारे में हो सकता है.

Advertisement
  • January 25, 2017 3:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत और यूएई के बीच आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बातचीत होगी. इस दौरान भारत और यूएई के बीच एक दर्जन से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. जिसमें एक समझौता भारत में 75 अरब डालर के निवेश कोष में धन लगाने के बारे में हो सकता है. अबु धाबी के युवराज शेख मुहम्मद बिन जाएद अल नहयान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस द्विपक्षीय बातचीत अपने अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे. 
 
 
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात के प्रिंस शेख इस साल गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि है. प्रिंस शेख मंगलवार को ही भारत पहुंचे हैं और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड और राष्ट्रपति द्वारा आयोजित एट होम रिसेप्शन में शामिल होने के बाद भारत से रवाना होंगे. शहजादे नाहयान की इस यात्रा के दौरान दोनों देश रक्षा और सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग को मजबूत बनाने के लिए कदम उठाएंगे.
 
 
युवराज शेख मुहम्मद के कार्यक्रम के अनुसार शेख मुहम्मद बिन जाएद अल नहयान को बुधवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में सेरिमोनियल रिसेप्शन में आशमिल होंगे. उसके बाद सुबह 10.30 बजे युवराज शेख मुहम्मद नहयान राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. दोपहर 12.15 बजे हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और युवराज की मुलाकात होगी.
 
दोपहर 1.30 बजे हैदराबाद हाउस में एक्सचेंज ऑफ एग्रीमेंट और प्रेस स्टेटमेंट होगा. शाम 4.30 बजे होटल लीला पैलेस में युवराज नाहयान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात करेंगे. आज के अंतिम आधिकारिक कार्यक्रम के तहत युवराज नाहयान शाम 7.30 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे.

Tags

Advertisement