नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री
रामविलास पासवान ने
ट्विटर पर एक बड़ी गलती कर दी, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. उन्होंने एक ट्वीट में
केरल के मुख्यमंत्री का नाम गलत लिख दिया था. उन्हें लिखना था केरल के सीएम का नाम लेकिन उन्होंने
तमिलनाडु के सीएम का नाम लिख दिया.
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को ट्विटर पर कुछ फोटो पोस्ट की थीं. ये फोटो केरल के मुख्यमंत्री के साथ उनके आवास 12, जनपथ पर बैठक की थी.
गलती पता चलने पर हटाया ट्वीट
इस फोटो के साथ उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री का नाम
पनीरसेल्वम लिख दिया जबकि पनीरसेल्वम तमिलनाडु के मुख्यमंत्री हैं. दरअसल, पासवान से मिलने केरल के सीएम पिनराई विजयन पहुंचे थे. पासवान ने ट्वीटर पर लिखा था, ‘केरल के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के साथ उनकी टीम के अधिकारी मुझसे मिलने के लिए 12,जनपथ, दिल्ली आए.’
पासवान की इस गलती पर लोगों ने उन्हें घेर लिया और ट्रॉल करना शुरू कर दिया. हालांकि, जैसे ही उन्हें इस गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया और उसे सही करके पोस्ट किया. लेकिन, तब तक कई लोग इस ट्वीट को देख चुके थे.