Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पिछले 11 सालों में राजनीतिक पार्टियों को अज्ञात माध्यमों से मिला 7833 करोड़ रुपए चंदा: रिपोर्ट

पिछले 11 सालों में राजनीतिक पार्टियों को अज्ञात माध्यमों से मिला 7833 करोड़ रुपए चंदा: रिपोर्ट

चुनाव सुधार की दिशा में काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 11 सालों में भारत में राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे का 69 प्रतिशत हिस्सा अज्ञात माध्यमों से प्राप्त हुआ है.

Advertisement
  • January 24, 2017 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: चुनाव सुधार की दिशा में काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 11 सालों में भारत में राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे का 69 प्रतिशत हिस्सा अज्ञात माध्यमों से प्राप्त हुआ है.
 
संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक 2004-05 से 2014-15 के बीच कांग्रेस और बीजेपी को 7833 करोड़ रुपए का चंदा अज्ञात माध्यमों से प्राप्त हुआ. जो की उनको मिलने वाले कुल चंदे का 69 प्रतिशत है.
 
वही इस दौरान ज्ञात माध्यमों से राजनितिक पार्टियों को कुल 1,835.63 करोड़ रुपए की आय हुई. जो की उनकी कुल आय का 16 प्रतिशत है.
 
इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 11 सालों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कमाई का 83 प्रतिशत हिस्सा जो कि  3,323.39 करोड़ रुपए और बीजेपी की कमाई का 65 प्रतिशत हिस्सा 2,125.91 करोड़ रुपए इन दोनों पार्टियों को अज्ञात माध्यमों से प्राप्त हुआ.
 
 
गौरतलब है कि बीस हजार से कम रकम तक के चंदे का स्त्रोत ना बताने की छूट राजनीतिक पार्टियों को प्राप्त है. क्षेत्रीय पार्टियों में समाजवादी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल को भी मिलने वाले चंदे का क्रमशः 94 और 86 फीसदी हिस्सा अज्ञात माध्यमों से प्राप्त हुआ. 

Tags

Advertisement