लखनऊ : ये शायद पहली बार हुआ है कि तीन अलग-अलग पार्टियां
चुनाव में किस्मत आजमा रही हों और एक ही आदमी अलग-अलग अल्फाजों के जरिए उन तीनों को ही वोट देने की अपील जनता से कर रहा है और लोग उसे सुन भी रहे हैं, कुछ लोगों को कनफ्यूजन भी है कि आवाज तो एक ही है.
ये आवाज है
कैलाश खेर की, जिनकी आवाज में ना केवल
बीजेपी ने, बल्कि
समाजवादी पार्टी सरकार ने भी चुनावी प्रचार के लिए गीत रिकॉर्ड करवाया है. इतना ही नहीं इन दोनों की धुर विरोधी
बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तारीफ में भी कैलाश खेर का एक गाना इन दिनों लोगों के मोबाइल में व्हाट्स एप्प के जरिए घूम रहा है.
बीजेपी का गीत ‘यूपी के मन की बात’
कैलाश खेर यूपी के ही रहने वाले हैं, मेरठ में पले बढ़े कैलाश खेर ने दिल्ली में संघर्ष किया और फिर मुंबई चले गए. अब भी दिल्ली के मयूर विहार में उनका एक घर है. जब स्वच्छता अभियान के लिए पीएम मोदी ने ब्रांड एंबेसेडर चुने तो उनमें एक नाम कैलाश खेर का भी था. ये अलग बात है कि कांग्रेस के नेता भी उनको अपने फंक्शंस में बुलाते रहे हैं. उनका सूफियाना अंदाज और अनोखे ढंग का आलाप बेजान और बोरिंग अल्फाजों में लिखे गीतों में भी जान डाल देता है.
बीजेपी का प्रचार गीत ‘यूपी के मन की बात’ के साथ भी ऐसा ही हुआ, जो मोदी के मन की बात से प्रेरित है. हालांकि www.upkemannkibaat.com नाम से बीजेपी ने पूरी वेबसाइट बनाई है, यूपी में कुछ कार्यक्रम भी किए हैं. इस गीत की लाइने हैं, ‘गंगा मां की लहरों से, गांव गांव और शहरों से, आओ मन की बात करें…’ बीच-बीच में लोगों के डायलॉग्स, वाराणसी घाट के विजुअल्स, खेत खलिहानों और मजदूरों के विजुअल्स के बीच कैलाश खेर ही एक लय ला सकते थे. आप ये गीत यहां सुन-देख सकते हैं—
https://www.youtube.com/watch?v=qEcBLzahPs0
बीएसपी- बहना को मजबूत बनाएंगे
कैलाश खेर की ही आवाज में बीएसपी वाले भी एक ऑडियो गीत अपने समर्थकों को भेज रहे हैं. इसकी लाइनें कुछ इस तरह से हैं, ‘बीएसपी– वोट देने चल रे भैया, चल चल रे भैया, हम तो बहना को मजबूत बनाएंगे, बीएसपी को सत्ता में ले आएंगे…’. इसका वीडियो बना है कि नहीं, लेकिन ढूंढने से मिला नहीं लेकिन इस पूरे गीत में इमोशनल तरीके से बहन मायावती की ही महिमा का बखान किया गया है. इस गीत को आप यहां सुन सकते हैं–
https://www.youtube.com/watch?v=SudQgnvTCCI
जो सबसे ताजा गीत लॉन्च हुआ है, वो लॉन्च किया गया है यूपी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की तारीफ में सरकारी खर्चे पर. गाने का मुखड़ा ‘बंटी बबली’ फिल्म के गीत धड़क-धड़क से प्रेरित लगता है, इसे आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है. इसमें भी कैलाश खेर की आवाज है कि कैसे ये एक्सप्रेसवे बन जाने से किसानों और व्यापारियों के लिए अपने-अपने धंधे में फायदा हुआ है.
कैलाश ने एक बार फिर इस गाने में भी अपनी जादुई आवाज के जरिए जान डाल दी है, आजकल टीवी चैनल्स पर ये गाना बहुत चल रहा है. इस गाने को आप यहां देख-सुन सकते हैं–
https://www.youtube.com/watch?v=2MlgjfQXxOg