UP Election 2017: बीजेपी ने जारी की 67 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट
यूपी में फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 67 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है. पार्टी इससे पहले दो लिस्ट जारी कर चुकी है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बसपा छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या को कुशीनगर के पडरौना से और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही को देवरिया के पथरदेवा से टिकट दिया गया है. ये दोनों बीजेपी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे.
इससे पहले जारी हुई दो लिस्टों में पार्टी ने कई दलबदलुओं और पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों को भी टिकट बांटे थे. बीजेपी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से और कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुई रीता बहुगुणा जोशी को भी टिकट दिया है. गौरतलब है कि यूपी में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने है, जिसके नतीजे 11 मार्च को आएंगे.