कहा गया है कि
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए यह कहा है कि ट्रंप अमेरिका और भारत के बीच सकारात्मक और मजबूत संबंधों के पक्षधर हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और बराक ओबामा की जगह वह प्रेसिडेंट बने थे. वह आज रात पीएम मोदी से फोन पर बात करेंगे. अमेरिका के समय के अनुसार दिन के 1 बजे और भारत के समय के मुताबिक रात 11.30 बजे दोनों राष्ट्राध्यक्षों की बात होगी.
पीएम मोदी ने दी थी बधाई
20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि वह ट्रंप के साथ काम करने को लेकर आशावान हैं. मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ‘डोनाल्ड ट्रंप आपको अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने पर मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप अमेरिका को बड़ी उपलब्धियां दिलाने में कामयाब हो यह शुभकामना है’
बता दें कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों में से बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रंप को समर्थन दिया था. ट्रंप ने भी अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों को एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा था कि उनके प्रशासन के दौरान
भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त बनेंगे. उन्होंने कहा था कि दोनों देश पक्के दोस्त बनेंगे और दोनों का भविष्य भी बहुत शानदार होगा.