Advertisement

विदेश सचिव एस. जयशंकर का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया

विदेश सचिव एस जयशंकर का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है. जयशंकर इसी महीने की 28 तारीख को रिटायर हो रहे थे. उनका कार्यकाल 28 जनवरी 2018 तक बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
  • January 24, 2017 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : विदेश सचिव एस जयशंकर का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है. जयशंकर इसी महीने की 28 तारीख को रिटायर हो रहे थे. उनका कार्यकाल 28 जनवरी 2018 तक बढ़ा दिया गया है. 
 
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. जयशंकर को जनवरी 2015 में सुजाता सिंह के स्थान पर नियुक्त किया गया था.
 
सुजाता सिंह का कार्यकाल अचानक से कम कर दिया गया था. उनका कार्यकाल बढ़ने से मंत्रालय में शीर्ष पदों पर बैठे बिना ही कई वरिष्ठ अधिकारी रिटायर हो जाएंगे.
 
जयशंकर 1977 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. वे अमेरिका और चीन में भारत के राजदूत रह चुके हैं. अमेरिका, चीन , पाकिस्तान के मामले में भारत की विदेश नीति में उनकी प्रमुख भूमिका रही है.
 
इकॉनामिक सेक्रेट्री शक्तिकांत दास का कार्यकाल भी तीन महीने बढ़ाया गया है. दास का कार्यकाल बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है.

Tags

Advertisement