Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्‍मू-कश्‍मीर : गांदरबल में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर : गांदरबल में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर के गांदरबल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार सुबह से ही मुठभेड़ जारी है. लगातार दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. इस बीच खबर है कि सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को ढ़ेर कर दिया है. घटना गांदरबल जिले के हदूरा इलाके की है.

Advertisement
  • January 24, 2017 6:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जम्मू : जम्‍मू-कश्‍मीर के गांदरबल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार सुबह से ही मुठभेड़ जारी है. लगातार दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. इस बीच खबर है कि सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को ढ़ेर कर दिया है. घटना गांदरबल जिले के हदूरा इलाके की है.
 
 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षाबलों को गांव के एक मकान में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरु कर दी. जिसके बाद अपने को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी के मारे जाने और कम से कम दो आतंकियों के घिरे होने की खबर है. इसके बाद से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड जारी है. 
 
 
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुठभेड़ में अभी 2 आतंकियों के घिरे होने की आशंका है. जवान चारों तरफ से आतंकियों को घेरे हुए हैं. इससे पहले 16 जनवरी को पहलगाम में 3 आतंकियों को सुरक्षा एजेंसियों ने मुठभेड़ में मार गिराया था.

Tags

Advertisement