गणतंत्र दिवस की शानदार तैयारियां और सुरक्षा के सात ‘चक्रव्यूह’

दिल्ली में रिपब्लिक डे से पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल ने समां बांध दिया. कतार में कदमताल करते हमारे वीर जवान. सेना की बैंड पर जब इन जवानों ने राजपथ पर कदम बढ़ाए तो पूरा देश देखता रह गया.

Advertisement
गणतंत्र दिवस की शानदार तैयारियां और सुरक्षा के सात ‘चक्रव्यूह’

Admin

  • January 23, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल ने समां बांध दिया. कतार में कदमताल करते हमारे वीर जवान. सेना की बैंड पर जब इन जवानों ने राजपथ पर कदम बढ़ाए तो पूरा देश देखता रह गया.
 
दोनों तरफ सैकड़ों लोगों की भीड़ और बीच में राजपथ पर मार्च करते देश के जवान. इस बार की परेड में पहली बार एनएसजी के कमांडो भी भाग ले रहे हैं. फुल ड्रेस रिहर्सल में पैदल जवानों के साथ-साथ सेना की हॉर्स और कैमल रेजिमेंट ने भी अपना जलवा दिखाया. फुल ड्रेस रिहर्सल में सेना ने राजपथ पर अपने दम-खम का भी जोरदार परिचय दिया. 
 
 
लेकिन, 120 करोड़ हिंदुस्तानियों के इस सबसे बड़ा पर्व में कहीं इस रंग में भंग न पड़ जाए, देश के दुश्मन आतंकी कहीं अपनी साजिश में कामयाब न हो जाएं इसलिए राजधानी दिल्ली में इस बार सुरक्षा के सात चक्रव्यूह बनाए गए हैं. दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर किए गए इस सुरक्षा बंदोबस्त और गणतंत्र दिवस की तैयारी के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘दिल्ली में सुरक्षा के सात ‘चक्रव्यूह”. वीडियो में देखें पूरा शो. 
 

 

Tags

Advertisement