Advertisement

MASTERMIND: मर्डर मिस्ट्री जो रिश्तों से उठा देगी भरोसा

इंडिया न्यूज़ के विशेष शो 'मास्टरमाइंड' में आज पेश है एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री जिससे हल करना हरियाणा पुलिस के बस का भी नहीं था. पुलिस ने जिसे ओपन एंड शट केस माना उसी केस की तफ्तीश कर हरियाणा क्राइम ब्रांच (CIA) ने ऐसी कहानी दुनिया के सामने रखी जिससे रिश्ते, प्यार और विश्वास जैसे सभी शब्द शक के घेरे में आ गए. 

Advertisement
  • June 28, 2015 4:56 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज़ के विशेष शो ‘मास्टरमाइंड’ में आज पेश है एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री जिससे हल करना हरियाणा पुलिस के बस का भी नहीं था. पुलिस ने जिसे ओपन एंड शट केस माना उसी केस की तफ्तीश कर हरियाणा क्राइम ब्रांच (CIA) ने ऐसी कहानी दुनिया के सामने रखी जिससे रिश्ते, प्यार और विश्वास जैसे सभी शब्द शक के घेरे में आ गए. 

भारतीय से में काम करने वाले अरविंद की मां सीढ़ियों से गिरकर मारी गयी, अरविंद खुद एक सड़क हादसे में मारा गया. अरविंद के पिता और उसकी पत्नी निशा को उसके मामा पर शक था जिनसे उनका प्रोपर्टी डिस्प्यूट चल रहा था. लेकिन क्राइम की दुनिया में ऊपर से जो दिखता है अन्दर से अक्सर वो होता नहीं है. असल में खुद क्राइम ब्रांच के ऑफिसर रणवीर सिंह के भी होश उड़ गए जब इस मर्डर मिस्ट्री के मास्टरमाइंड से हुआ उनका सामना..वीडियो पर क्लिक करें और देखें पूरी कहानी

Tags

Advertisement